भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आज ग्राम पंचायत उमरिया दादर आश्रित गांव पचरा में सम्प्पन हुआ…
भा.ज.पा. रतनपुर मंडल
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल की कार्यसमिति की बैठक आज ग्राम पंचायत उमरिया दादर आश्रित गांव पचरा में सम्प्पन हुआ।
बैठक के मुख्य वक्ता आदरणीय श्री इंद्रजीत सिंह गोल्डी जी सह प्रभारी जिला बिलासपुर एवं लवकुश कशयप जी प्रदेश कार्यसमिति आमंत्रित सदस्य श्री पवन गर्ग जी प्रभारी कोटा विधानसभा क्षेत्र श्री मोहित जयसवाल जी जिला महामंत्री बिलासपुर श्री कन्हैया यादव जी उपाध्यक्ष नगर पालिका रतनपुर श्री सुमंत जयसवाल जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा श्री संजय साहू जी पूर्व सांसद प्रतिनिधि बिलासपुर एवं समाज सेवी कोटा रतनपुर श्री रविन्द्र दुबे जी सासंद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद रतनपुर श्री तिरिथ यादव जी मंडल अध्यक्ष रतनपुर के अगुवानी में सम्प्पन हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री गोल्डी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियो व राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के बीच कार्यकर्ता बुथ स्तर तक लेकर जाए ।
वहीं, लवकुश कशयप ने दो बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 2,400 सौ रुपये धान की समर्थन मूल्य के हिसाब से देती है।
और प्रदेश के कांग्रेस सरकार वाह वाही लुटती हैं ।
वही बिजली बिल के बढ़ते दामो पर भी बोले पहले महीनों में लगभग दो सौ से तीन सौ के बीच आता था अब सीधे पांच गुना मतलब 1500 सौ के आसपास अब तो राज्य के भूपेश सरकार बिजली मीटर को मोबाइल फोन जैसे सिस्टम बनाने जा रहे है
रिचार्ज करो तो बिजली जलेगी वर्ना बिजली बंद
पवन गर्ग जी ने सभी शक्तिकेंद्र के प्रभारियों व सयोंजक सह संयोजको प्रत्येक माह में चार से पांच बार बूथ स्तर पर जावे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हो
इस अवसर पर कन्हैया यादव जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के हरेक कार्यकर्ता हमारे लिए रीढ़ की हड्डी हमारे कार्यकर्ता तन मन से पार्टी के लिए समर्पित हैं इस बार प्रदेश में सरकार बनाएंगे और साथ ही कोटा में भी कमल के फूल खिलाएंगे।
कार्यक्रम की संचालन रोहिणी बैसवाड़े जी मंडल महामंत्री ने किया ।
और आभार प्रदर्शन ज्ञानेंद्र कशयप मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ने किया ।
इस अवसर पर मध्यम सिंह ,उत्तम सिंह ,प्रीतम सिंह, संतोष कश्यप ,सीताराम, शत्रुघ्न ,जायसवाल ,महेंद्र ,ज्वाला कौशिक ,संतोष दास मानिकपुरी, विश्राम दास महंत ,शिवशंकर जायसवाल ,कालिका प्रसाद, सवाल दास ,महेश पैकरा, गणेश यादव, कवलदास ,मणि शंकर ,सुकालू _सेकर, जय सिंह पैकरा_ पुड़ू ,खेलन सिंह, बबलू साहू ,दयाशंकर ,ओमकार पैकरा, होरी लाल यादव ,मेलुराम, घासीराम ,कौशल कुमार, राजू मानिकपुरी, मनेंद्र, किशन ,मनमोहन दास, प्रदीप, विक्रम नेपाल, सूरज यादव, जल सिंह पोर्ते ,दुर्गा पटेल ,पवन पटेल ,द्वारिका मंडलोई, सावित्री रात्रे सविता प्रेमलता राजकुमारी शत्रुहन सूर्या शत्रुहन कशयप ,नीरज शर्मा, हर्ष पटेल ,हरिशंकर यादव, संतोष राव ,संतोष यादव
Editor In Chief