स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर हुआ ब्लास्ट

बरेली. जहां एक तरफ यूपी पुलिस के मुखिया लगातार पुलिसकर्मियों को जनता से शालीनता से पेश आने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ ही अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे। मामला बरेली जिले का है, जहां एक महिला ने एक पुलिसकर्मी पर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी से परेशान होकर पीड़िता ने पिछले महीने जान देने की भी कोशिश की थी। महिला की शिकायत पर सीओ प्रथम श्वेता यादव ने दीवान के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।