ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास का निधन…..ASI ने मारी थी सीने में गोलियां ,ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास नहीं रहे। बात दें कि मंत्री नव किशोर आज दोपहर एक कार्यक्रम के लिए ब्रजराजनगर गए थे, जहां एएसआई गोपाल दास ने उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया और अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल की मेडिकल टीम ने गंभीर रूप से घायल नव दास को बचाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन देर शाम उनका निधन हो गया।
Editor In Chief