धान खरीदी को दो दिन शेष “अकलतरा धान मंडी की शिकायत को टाल रहे हैं नोडल अधिकारी …!

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read
रिपोर्टर सीता टंडन

धान खरीदी को दो दिन शेष “अकलतरा धान मंडी की शिकायत को टाल रहे हैं नोडल अधिकारी…!

धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले प्रभारी के खिलाफ शिकायत कलेक्टर के जन चौपाल में की गई । नोडल प्रभारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर धान खरीदी प्रभारी द्वारा अपने ही गांव के लोगों के द्वारा सहमति पत्र बनाकर नोडल अधिकारी को पेश किया गया । मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अकलतरा अंतर्गत पीपरसत्ती के रहने वाले रामफल टंडन के द्वारा 19 दिसंबर 2022 को कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत की गई थी कि अकलतरी धान मंडी खरीदी प्रभारी प्रदीप कुमार केन्द्र क्रमांक 1035 के द्वारा धान खरीदी में भयंकर गड़बड़ी की जा रही है । रामफल टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि किसानों को टोकन देते समय किसानों से दो सौ रुपए वसूल किए जा रहे हैं । इसके अलावा धान में नमी होने के नाम पर धान को लौटाया जाता है जिससे किसान परेशान होकर रूपए देकर धान को बेचता है । कलेक्टर के जन चौपाल में की गई यह शिकायत नोडल प्रभारी को प्रेषित की गई । जन चौपाल में लगी इस शिकायत पर धान खरीदी की नोडल प्रभारी जी पी तिवारी के द्वारा धान खरीदी प्रभारी प्रदीप दुबे से स्पष्टीकरण मांगा गया । इस स्पष्टीकरण में प्रदीप दुबे के द्वारा शिकायतकर्ताओ में से ही कुछ शिकायतकर्ता जो ग्राम मधुआ के निवासी हैं , उनसे बयान लिखवाया गया कि यह शिकायत निराधार है और रामफल टंडन नशेड़ी व्यक्ति हैं ।

शिकायतकर्ताओ ने ही मारी पलटी

मुख्य शिकायतकर्ता ने नोडल अधिकारी को लिखे अपने पत्र में बताया कि कि धान खरीदी प्रभारी प्रदीप दुबे ग्राम मधुवा के निवासी हैं और उनके पक्ष में बयान देने वाले किसान भी मधुवा के हैं जिन्होंने पहले उनके खिलाफ शिकायत में हस्ताक्षर किया है और बाद में लालच या दबाव में धान खरीदी प्रभारी के पक्ष में बयान दिया है । दरअसल मामला यह है कि पीपरसत्ती निवासी रामफल टंडन के द्वारा पीपर सत्ती निवासी अपने रिश्तेदार हीरा साय रात्रे वल्द वेदराम रात्रे के टोकन पर धान बेचने ले जाया गया था उस धान में 26% की कमी बताकर लौटाया गया और रुपयों की मांग की गई । शिकायतकर्ता के अनुसार पंद्रह दिनों बाद जब धान लाया गया तो 54 क्विटल धान से दस बोरा के लगभग धान तौले जाने के समय कम तौला गया था जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा की गई लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में धान कम तौले जाने पर भी धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होना धान मंडी में हो रही गड़बड़ी और प्रशासन द्वारा लगाम न लगा पाने को जाहिर करता है और यह स्थिति फटेहाल तंबु में एक और पैबंद की तरह ही है ।
इस विषय में नोडल अधिकारी जी पी तिवारी से पूछने काल किया गया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

मुझे नशेड़ी बताया जा रहा है क्या किसी नशेड़ी के कहने पर इतने लोग शिकायत पत्र में हस्ताक्षर कर देंगे । अकलतरी धान खरीदी प्रभारी से सारे किसान परेशान हैं मैं इसकी शिकायत जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री तक करुंगा ।

रामफल टंडन मुख्य शिकायतकर्ता पीपरसत्ती

ऐसी गड़बड़ी पर तुरंत शिकायत दर्ज कराई जाये । सोमवार को इस विषय में धान खरीदी प्रभारी से पूछताछ की जाएगी ।

जयश्री पथे , तहसीलदार अकलतरा

मुझे पता नहीं है इस शिकायत के विषय में । मैं आज जांजगीर में रहूंगा । आप सोमवार को आये ।

प्रदीप कुमार दुबे धान खरीदी प्रभारी अकलतरी

Share This Article