ड्राई डे पर भारी मात्रा शराब के साथ तोरवा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ड्राई डे पर भारी मात्रा शराब के साथ तोरवा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नाम आरोपी :- राम गोपाल केंवट पिता मिठाई लाल केंवट उम्र 35 साल पता अटल चौक माताचौरा ग्राम मानिकपुर थाना तोरवा जिला- बिलासपुर (छ० ग०)

एस.एस.पी. पारुल माथुर द्वारा थाना तोरवा क्षेत्र में सतत् निगरानी रखते हुए अवैध शराब बिक्री, चाकू, तलवार बाजी की घटना रोकने का निर्देश दिया गया था। आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा मुखबीर सक्रिय किया गया था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि देवरीखुर्द मोड़ पुराना पुलिस चौकी के पास तोरवा, बिलासपुर में एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर लालखदान की ओर जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है । सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़कर तलाशी ली गई जो आरोपी एक सफेद रंग के झोला में 40 पाव देशी मदिरा मिला जिसे जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू प्रधान आरक्षक 299, प्रधान आरक्षक 616 अशोक कश्यप आरक्षक 110 धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक 567 उदय पाटले का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article