सर्व इसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री निलेश मसीह राष्ट्रीय व्यापार मेला में हुए सम्मानित

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सर्व इसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री निलेश मसीह राष्ट्रीय व्यापार मेला में हुए सम्मानित

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में कोरोना काल के दौरान किए गए मानवीय सेवा कार्य को देखते हुए सर्व इसाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री निलेश मसीह को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया .
बता दें कि नीलेश मसीह को अब तक कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.लेकिन वे पुरस्कारों के पीछे ना जाकर मानव हित के कार्य पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं. इसी क्रम में वे 80 बार रक्तदान अब तक कर चुके हैं, वे बताते हैं कि आगे भी रक्तदान करते रहेंगे.अभी कुछ दिन पहले ही अपनी दोनों आंखों का दान ,यानी नेत्रदान किए हैं. इनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के बारे में चर्चा की जाए तो बहुत लंबी है.कोरोनो काल में जब लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था तो उस दौर में गरीब,जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन कराते रहे.इसी तरह कोढ़ी बस्ती बिलासपुर में भी लोगों की सेवा ,भोजन भी समय समय पर कराते रहते हैं. आज भैया नीलेश मसीह का नाम सब कोई जानते हैं ,उनका नाम सुनकर लोगों की मुस्कुराहटें बढ़ जाती हैं. इन सबकी वज़ह है जनसेवा ,वो भी निःस्वार्थ भाव से…..

Share This Article