हाईवे पर ट्रकों को रोककर बीच सड़क पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

हाईवे पर ट्रकों को रोककर बीच सड़क पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर बीते दिनों हाईवे पर ट्रकों को रोककर बीच सड़क पर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस दौरान लड़के ट्रकों से हार्न बजवाते हैं और सड़क पर डांस करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रायपुर नेशनल हाईवे से सामने आया है, जहां लड़कों ने ओवरब्रिज पर डांस करते हुए नजर आए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के ओवरब्रिज पर गाड़ी रोककर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियां आते जाते भी नजर आ रही है। वहीं, एक साइड जाम भी लग गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तिफरा ओवरब्रिज का है।वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और कुडूडण्ड निवासी नवीन तिवारी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और कुडूडण्ड निवासी नवीन तिवारी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article