
नगर-संघर्ष-समिति-कोटा द्वारा करगीरोड-स्टेशन में कोविड-कॉल के पूर्व रुकने वाली सभी यात्री ट्रेनों के पुनः से ठहराव व परिचालन के लिए आप सभी नगरवासियो के सहयोग से आवेदन-ज्ञापन-आंदोलन-आश्वाशन के बावजूद रेलवे-प्रशासन के द्वारा अब तक ट्रेनों का ठहराव व परिचालन शुरू नही किया गया…इसलिए विरोध स्वरूप नगर संघर्ष समिति के बैनर तले “ट्रेन नही तो वोट नही 2023-के कोटा-विधानसभा-चुनाव का पूर्ण बहिष्कार” का आप सभी के द्वारा समर्थन करते हुए कोटा-नगर सहित कोटा विधानसभा से लगे आसपास के सभी आम-मतदाताओ सभी वर्गों से निवेदन है, कि रविवार 15-जनवरी को सुबह 11-बजे रेलवे-स्टेशन के बाहर इकठ्ठा होकर जय स्तंभ नाका चौक तक पैदल मार्च में शामिल जरूर होवें…न ही नगर बंद, न ही धरना प्रदर्शन, न ही आवेदन-निवेदन-ज्ञापन, न ही रेल रोको आंदोलन,..”ओनली 2023-के कोटा-विधानसभा चुनाव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार “ट्रेन नही तो वोट नहीं.

समय-सुबह 11-बजे
दिन-रविवार-15-जनवरी
स्थान-रेलवे स्टेशन के बाहर *विनीत*
नगर संघर्ष समिति कोटा