
एडका थाना के ग्राम गोर्रा मार्ग में मिला टिफिन IED बम, और नक्सली पर्चा…
IED को जिला पुलिस ने रिकवर कर किया नष्ट…पुलिस पार्टी को निशाना बनाने लगाया गया आईडी…!
नारायणपुर नक्सल किसकोडो एरिया कमेटी ने जारी किया पर्चा।
रावघाट माइंस बंद करने, किसकोडो एरिया कमेटी मजबूत करने, डीआरजी एवं पुलिस से बदला लेने, जल जंगल जमीन के लिए लड़ने हेतु, अर्रा कैम्प का विरोध, पी एल जी और टी.सी.ओ.सी अभियान को तेज करने, जन आंदोलन को तेज करने जानताना सरकार को मजबूत करने जैसे बातों का है जिक्र। गोंडी भाषा में जारी किया पर्चा।
अलर्ट मोड में जिला पुलिस।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स पुस्कर शर्मा ने की पुष्टि।
