शिवपुर पंचायत के सरपंच द्वारा सिली मोड़ पर 18 / 22 मीटर अवैध बेजा कब्जा….!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
पाली शशि मोहन कोसला

शिवपुर पंचायत के सरपंच द्वारा सिली मोड़ पर 18 / 22 मीटर अवैध बेजा कब्जा …!

कोरबा:शिवपुर पंचायत के सरपंच द्वारा सिली मोड़ पर 18*22 मीटर अवैध बेजा कब्जा किया गया है 
कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि कोई भी जनप्रतिनिधि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है तो वह गंभीर प्रकरण है। इससे जनता में नकारात्मक संदेश जाता है।
इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को आश्रय मिलेगा।
जब सरपंच द्वारा बेजा कब्जा किया गया तो उसे देखते हुए भी अन्य लोगों ने बेजा कब्जा करना प्रारंभ कर दिया अन्य लोगों द्वारा बेजा कब्जा करते हुए देखने पर ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच द्वारा 8/12/2022 को न्यायालय नयाब तहसीलदार पाली जिला कोरबा को आवेदन प्रस्तुत किया गया की ग्राम पंचायत शिवपुर के मोहल्ला फुलवारी पारा सिल्ली मोड़ के पास खसरा नंबर 541/1 मैं ग्राम वासियों द्वारा बेजा कब्जा कर बाहरी लोगों के द्वारा जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है
पटवारी दीपक कुमार द्वारा उक्त आवेदन के परिपालन में 17/12/2022न्यायालय नयाब तहसीलदार पाली जिला कोरबा के ज्ञापन क्रमांक तह./वा./2022 को मौका जांच किया
यह देखना है कि जब स्वयं सरपंच द्वारा बेजा कब्जा किया गया और फिर स्वयं के द्वारा न्यायालय नयाब तहसीलदार पाली जिला कोरबा को आवेदन प्रस्तुत किया इसमें शासन प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है

Share This Article