24-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} तखतपुर तहसील ऑफ़िस सहित स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब एम्स रायपुर में भर्ती तखतपुर में पदस्त पच्चीस वर्षीय युवा पटवारी अशोक बघेल की ही कोरोना से मौत हो गई । तहसील ऑफ़िस में अब जुड़े अधिकारी कर्मचारी पटवारियों में कोरोंना का डर सताने लगा है। वही अधिकारी कर्मचारी एहतियात के तौर पर टेस्ट कराते रहते है। जबकिं संघ से जुड़े पटवारी अशोक बघेल को गत दिनो सर्दी खाँसी की समस्या हुई उन्होंने अपने ग्राम ज़र्हागाँव के समीप खम्ही में एहतियात के रूप में घर पर ही थे और तबियत बिगड़ने से वे खुद से कोरोंना टेस्ट कराने हॉस्पिटल पहुँचे जहां उसका कोरोना वायरस से संबंधित सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला। उनकी तबियत में सुधार नहीं आने से उन्हें एम्स में ही थे लगातार तबियत बिगड़ते देख उन्हें तखतपुर तहसीलदार भुपेंद्र जोशी को अपने आख़री पल में
वाटसअप में लिखा की मै नहीं बचूँगा सर वही तहसीलदार ने उनको हिम्मत रखने कहाँ और अब उनके मृत्यु की सूचना मिली सभी स्तब्ध रह गए वे कुछ दिन पूर्व से किसके किसके संपर्क में रहे उनकी भी जानकारी उनके द्वारा दी गई है तखतपुर से जुड़े सरकारी कर्मचारी में किसी कर्मचारी की मौत की पहली घटना है । इस घटना से तखतपुर क्षेत्र की जनता को एक बार फिर कोरोना का ख़ौफ सताने लगा है
Editor In Chief