नक्सलगढ़ की बदलती तस्वीर! अतिसंवेदनशील क्षेत्र में बाइक से पहुंचे कलेक्टर-एसपी, निर्माण कार्यो की देखी स्थिति…!
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों के बीच कुछ मोटरसाइकिल भागी जा रही है। बाइक पर चालक के साथ एक-एक शख्स सवार हैं। चालक के कमर में वायरलेस सेट, गले में एके-47 लटकी है। पीछे बैठे शख्स की छवि ऑफि सर जैसी दिखती है। बाइक पर सवार होकर नक्सलियों के मांद की ओर बढ़े जा रहे हैं। ये शख्स हैं बीजापुर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य, डीएफ ओ अशोक पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू समेत अन्य। जिन इलाकों में नक्सलियों का दबदबा रहता था, जहां सुरक्षाबलों की टोली के साथ भी पहुंचना चुनौतीपूर्ण होता था वहां पर बाइक के जरिए पहुंचकर जिले के टॉप अधिकारियों ने जनता को संदेश देने का काम किया है। बता दें कि इन इलाकों में सरकारी अफ सर-कर्मचारी जाने से डरते हैं। कर्मचारियों का डर खत्म करने और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भरोसा पैदा करने के लिए कलेक्टर और एसपी ने खुद पहल की है। अफ सरों ने खुद को खतरे में डालकर मोटरसाइकिल से कई किलोमीटर लंबी यात्रा की और विकास कार्यों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य, डीएफ ओ अशोक पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र बेचापाल से आगे हुर्रेपाल एवं 8 किलोमीटर दूर मोटर साइकिल एवं पैदल चलकर तिम्मेनार पहुंचे।
सड़क निर्माण की प्रगति से ग्रामीण भी खुश : बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र बेचापाल से आगे हुर्रेपाल एवं 8 किमी सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में अब आसान होगा। गंगालूर, बीजापुर की दूरी कम होने से जिला मुख्यालय तक पहुंच भी आसान होगी। कलेक्टर कटारा ने ग्रामीणों को बताया सड़क बनने के बाद स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, राशन दुकान जैसे सुविधाएं सुलभ होगी। बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लाक के पुसनार, गंगालूर, बुरजी, बेचापाल, मिरतुर, हुर्रेपाल, तिम्मेनार, तामोड़ी, चेरपाल जैसे गांवों की बड़ी आबादी को आवागमन के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक संबंधो के निर्वहन हेतु सुविधाएं मिलेंगी।
ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील : सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों से अपील करते हुए विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया तिम्मेनार में स्कूल संचालित हो रही है। शिक्षक भी नियमित रुप से आते है, कुछ ग्रामीणों ने हेंडपंप की मांग की जिस पर कलेक्टर ने कहा सुदूर क्षेत्र है विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। हर संभव हर तरह की बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी।