जिला-स्तरीय युवा-महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज…युवाओं ने दी रंगारंग मनमोहक-प्रस्तुतियां..!
बिलासपुर/कोटा:-प्रदेश-सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को देश की लोक-संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से प्रति-वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 मे आज स्व: बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के इंडोर एवं आऊटडोर-स्टेडियम मे 12 प्रकार के विधायें सम्पन्न हुई।**बुधवार 07-दिसम्बर को लोकगीत-पंडवानी-भरथरी लोकनृत्य-सुआ, करमा-पंथी बस्तरिहा-लोकनृत्य सरहुल डंडा-नाचा आदि विधा आयोजित होंगे..जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 के पहले दिन युवा महोत्सव मे पारम्परिक वेशभूषा “विविध वेशभूषा” प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल “छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता” चित्रकला-प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर” वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज-निबंध कबड्डी,खो-खो कुश्ती-भंवरा, फुगड़ी-गेड़ी दौड़ निबंध-क्विज विधायें आयोजित की गई।
आज हुई विभिन्न-विधाओं वेशभूषा में वर्षा धुरी, फूड फेस्टिवल में कविता साहू, चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष रजक, वाद-विवाद में क्षेत्रपाल मार्सल (18 से 40 वर्ष), रश्मि सिंह (40 वर्ष से अधिक) क्विज में सूरज कुमार सोनी निबंध में नंदनी अग्रहरी कबड्डी में मस्तुरी ब्लॉक (बालक-बालिका) फुगड़ी में नीशु कश्यप, खो-खो में तखतपुर ब्लॉक (बालक-बालिका) गेड़ी दौड़ में जोहन निषाद (पुरूष) एवं लक्ष्मी पाव (महिला) भंवरा में आरती यादव,अमित कुमार यादव इंद्रपाल यादव तथा कुश्ती में दुर्गेश सूर्यवंशी (50किग्रा) करण धीवर (60 किग्रा) देवा यादव (70 किग्रा), हर्ष सोनी (80 किग्रा), अमीन खान (80 किग्रा से अधिक), आरती यादव (40 किग्रा) लक्ष्मी पाव (50 किग्रा) पावनी यादव (60 किग्रा.स्नेहा कश्यप.(70 किग्रा. विनोद सारथी (60 किग्रा. तरूण यादव (70 किग्रा. रामकुमार निर्मलकर (80 किग्रा.राजेश पटेल (80 किग्रा.से अधिक विजयी रहे।