IED ब्लास्ट की चपेट में आया CRPF जवान…साथियों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, रायपुर एयर लिफ्ट करने की तैयारी…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

IED ब्लास्ट की चपेट में आया CRPF जवान…साथियों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, रायपुर एयर लिफ्ट करने की तैयारी…!

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान का नाम दीपक पासवान बताया जा रहा है। जो CRPF के 168 बटालियन में पोस्टेड है। IED ब्लास्ट में घायल होने के बाद साथियों ने जवान को बीजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह को देखते हुए बीजापुर में फोर्स अलर्ट है। मंगलवार को CRPF 168 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। जवान गलगम के जंगल में पहुंचे। सर्चिंग करते वक्त एक जवान दीपक पासवान का पैर प्रेशर IED की चपेट में आ गया।

जिससे जोर का धमाका हुआ। जवान को गंभीर चोटें आईं हैं। साथियों ने फौरन घायल को घटना स्थल से निकाला। CRPF के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बीजापुर जिला अस्पताल लाया है, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि, बेहतर इलाज के लिए जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया जा सकता है।

8 दिसंबर तक माओवादी मना रहे PLGA सप्ताह

दरसअल, बस्तर में 8 दिसंबर तक माओवादी PLGA सप्ताह मना रहे हैं। माओवादी अपने इस सप्ताह के दौरान किसी न किसी तरह की वारदात को अंजाम देते है। माओवादियों के PLGA सप्ताह को देखते हुए बस्तर में फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज किया गया है।

2 दिन पहले 6 नक्सलियों को किया था ढेर

दो दिन पहले बीजापुर जिले के पोमरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चली थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल 6 माओवादियों को ढेर किया था। इनमें से 4 की बॉडी भी रिकवर कर ली गई थी। साथ ही घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामान भी बरामद किया गया था।

Share This Article