22-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
बिलासपुर पीएचई मंत्री रूद्र गुरु रविवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे और छत्तीसगढ़ भवन में कुछ समय के लिए रुके इस दौरान वे समाज के लोगों के साथ ही कांग्रेस जनों से भी मुलाकात किये, इसके बाद नाश्ता करने बैठे ही थे कि ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी भी कमरे के अंदर जाने दरवाजे पर पहुँचे तभी पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के पीएसओ ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी को अंदर जाने से रोक दिया, जिससे जनाब तो तिलमिला उठे इसके बाद उन्होंने पीएसओ को खरी खोटी सुनाने कोई कोर कसर नही छोड़ी, पीएसओ लगातार उनसे गुजारिश करता रहा कि मंत्री जी अभी नाश्ता कर रहे हैं। इसलिए मैं आपको रोका हूं पर विजय केसरवानी कहां मानने वाले थे उन्होंने चिल्ला चिल्ला कर माहौल बना डाला। इससे पहले भी विजय केसरवानी कई बार विवादो में घिरते नजर आ चुके है।