Chhattisgarh: उद्योगपति के आवास पर आयकर विभाग का छापा… कई कोयला व्यापारियों के यहां कार्रवाई जारी…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Chhattisgarh: उद्योगपति के आवास पर आयकर विभाग का छापा… कई कोयला व्यापारियों के यहां कार्रवाई जारी…!
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और रायगढ़ में एक साथ कई जगह आयकर विभाग ने छापेमारी की है। कोल व्यापारियों के यहां बुधवार की सुबह सात बजे से कार्रवाई चल रही है। 

एनआर इस्पात के संजय अग्रवाल और रायपुर में लविस्ता कालोनी में उसके भाई के यहां छापेमारी चल रही है। दर्जनों आईटी अधिकारी उनके आवास और कारखाने, सत्तीगुडी चौक में उनके अधीन काम करने वाले एक कर्मचारी के आवास पर मौजूद हैं। 
कोयला कारोबारी के घर आईटी का छापा
संजय अग्रवाल के अलावा रायगढ़ के कोयला कारोबारी राकेश शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल 104 लॉ-विस्टा सोसाइटी रायपुर, रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित गोल्डन स्काई स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में आंदनम सिटी और लॉ विस्टा में भी छापा पड़ा है। भोपाल और जबलपुर से आयकर के अधिकारी आए हैं।
 

Share This Article