Chhattisgarh Korba: 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने बांगो थाना क्षेत्र के कुरु भाटा गांव में घटना के 24 घंटे के भीतर 8 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक 16 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। कोरबा जिले में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नाबालिग लड़की रविवार की सुबह जंगल में मवेशी चराने गई थी, इस दौरान पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय युवक वहां पहुंच गया और उसने उसके साथ मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता शाम से पहले घर पहुंच गई और वह घर पर चुपचाप बैठी रही। शाम को जब नाबालिग के माता-पिता खेत में काम कर घर पहुंचे तो देखा कि घर खून से लथपथ था और नाबालिग के कपड़े खून से सने थे।
काफी पूछताछ के बाद बच्ची ने हिम्मत जुटाई और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। नाबालिग की हालत देखकर परिजन 112 पर उसे बांगो उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376एबी और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Editor In Chief