तंत्र-मंत्र में मासूम की हत्या!: दुर्ग पुलिस ने किया समीर साहू हत्याकांड का खुलासा…पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने वारदात को दिया अंजाम…
भिलाई। अंधविश्वास के चक्कर में मासूम की हत्या हो गई। वारदात 21 अक्टूबर को हुई। जिसका खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है। अंडा थाना क्षेत्र के रूदा गांव में हुए समीर साहू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी को हिरासत में लिया है। जिन्होंने वारदात करना स्वीकारा है।
दुर्ग पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है। माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में इस हत्याकांड का सिलसिलेवार खुलासा पुलिस करेगी।
पुलिस सूत्रों की माने तो समीर के पड़ोसी पति पत्नी ने तंत्र मंत्र के लिए समीर की हत्या कर लाश को बोरे में बंदकर फरार हो गए थे। 21 अक्टूबर की शाम समीर अपने दोस्तों के साथ मैदान खेलने गया हुआ था।
वापस अपने दोस्त के साथ घर आ रहा था।
इस दौरान पड़ोसी ने समीर को बुलाया।
बालक समीर बुलाने पर उसके पास गया।
पीछे से खम्मन ने सिर पर बालक को डंडे से जोरदार वार किया।बालक के चिल्लाने से पति पत्नी ने तुरंत साड़ी लेकर समीर के गले को दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
यह पूरा घटना समीर के दोस्त ने देख लिया था लेकिन दोनों आरोपियों ने उसे धमकी दिया कि घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर समीर के जैसा हाल कर देंगे।
घटना के बाद से वह चुपचाप रहने लगा।
वहीं पुलिस को एक बैगा की जानकारी भी हुई। जिससे पुलिस को कड़ी मिली।
पुलिस पूछताछ में बैगा ने बताया कि पड़ोसी के यहां तंत्र-मंत्र कर रहा था। इसके अलावा मृतक बालक के दोस्त ने भी सारी जानकारी मिलने के बाद आरोपी पति पत्नी को तुरंत हिरासत में लिया गया। आरोपियो ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। गौरतलब हो कि समीर की बंद बोर में लाश 24 अक्टूबर को सुबह नदी किनारे नर्सरी के पास खेत के मेड़ में मिली थी। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, पड़ोसी पति-पत्नी ने मिलकर समीर की हत्या किया है। तंत्र मंत्र के लिए घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। आपको बता दें कि मासूम की हत्या के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने निर्देश दिए थे। वहीं साहू समाज के पदाधिकारियों ने भी परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था। पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
इसके अलावा समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग शासन-प्रशासन से की थी।
Editor In Chief