
CG: विधानसभा के उपचुनाव का ऐलान.. 5 दिसंबर को होगा मतदान.. देखिए निर्वाचन आयोग का पूरा शेड्यूल..
रायपुर भारत निर्वाचन आयोग ने भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। भानुप्रतापपुर के साथ ओडिशा, राजस्थान, बिहार और उत्तरप्रदेश की एक एक सीट पर उपचुनाव होना है।

इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे.5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना/परिणाम जारी होगा.