Chhattisgarh : हादसों की सड़क : NH 30 पर खड़े ट्रक को बस ने ठोंका… 5 यात्री हुए घायल…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

Chhattisgarh : हादसों की सड़क : NH 30 पर खड़े ट्रक को बस ने ठोंका… 5 यात्री हुए घायल…
केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 आजकल हादसों की सड़क बन गई है। केशकाल घाट के पास लगभग हर दिन हादसे हो रहे हैं। ताजा घटना में बस ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस महेन्द्रा ट्रेवल्स की है, जो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस हादसे में बस में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी का इलाज फरसगांव अस्पताल में जारी है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी, महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस इसी बीच अचानक यह घटना घट गई। बस ड्राइवर की लापरवाही से यह सड़क हादसा हुया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गये हैं। फरसगांव के अंतर्गत मस्सु कोकोड़ा के समीप यह सडक दुर्घटना हुई।

Share This Article