CG:कबड्डी खेलने के दौरान घायल महिला की मौत… CM बघेल ने जताया शोक…मृतक परिवार को 4 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

CG:कबड्डी खेलने के दौरान घायल महिला की मौत… CM बघेल ने जताया शोक…मृतक परिवार को 4 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा….

कोंडागांव. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की आज रायपुर के निजी अस्पताल में मौत होने पर शोक जताया. उन्होंने शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. गौरतलब है कि माकड़ी विकासखंड के ग्राम मांझीबोरण्ड निवासी शांति मंडावी पति उमेश मंडावी कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को घायल हो गई थी.

घायल महिला को माकड़ी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत हालात सामान्य न होने पर उच्चस्तरीय इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

Share this Article

You cannot copy content of this page