
कबड्डी खेलते हुए युवक की मौत….. CG: भूपेश बघेल ने जताया शोक…. मृतक परिवार को 4 लाख देने की घोषणा…..
रायपुर. रायगढ़ घरघोड़ा में कबड्डी खेलते हुए युवक की मौत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे दुखद घटना बताया. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतक युवक और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. सीएम बघेल ने कहा, मृतक परिवार को जिला प्रशासन मुआवजा देगा और हम स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख रुपयए दे रहे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, खेल में कभी कभार दुर्घटना हो जाती है. रायगढ़ घरघोड़ा की घटना बेहद दुखद
है!

Editor In Chief