मुंगेली – भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग और चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मुंगेली जिले में चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन आस्था समिति के द्वारा किया जा रहा है। चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना जिला मुंगेली के द्वारा 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसके 7 वें दिवस 20 नवम्बर 2020 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत के आतिथ्य में साईकल रैली आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को चाईल्ड लाईन से दोस्ती मास्क का वितरण किया गया। श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर ने कहा कि बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नि:शुल्क फोन सेवा चाईल्ड हेप्ललाईन 1098 पर काल करके मदद प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक ने बताया कि जिले में चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साईकल रैली कलेक्टर परिसर से दाऊपारा तक किया गया। रैली के दौरान बच्चों की सुरक्षा के
संदेश दिये गये । चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, बालक और बालिका में भेदभाव न हो, बाल विवाह और बालश्रम रोकने में मदद करने, जरूरतमंद बच्चे की सहायता करने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए बच्चा एवं आम जनता को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम मे चाईल्ड लाईन टीम से दौलत राम कश्यप डायरेक्टर, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक,भाग्या कुर्रे काउंसलर, टीम मेम्बर – लक्ष्मी नारायण सोनवानी, हितेश कुमार कश्यप, पूर्णानंद साहू, निशा यादव, दीपिका बारला वालेंटियर के द्वारा किया जा रहा है।