CM: भूपेश बघेल का केंद्रीय एजेंसियों पर हमला…. कहा- रेड से हम कब तक डरेंगे, बेवजह परेशान किया तो…
छत्तीसगढ़ में इन दिनों देश भर ईडी, आईटी और डीआरआई के रेड से हड़कंप मचा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कदम आगे बढ़ कर सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों पर ही कार्यवाही करने की चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी अगर अनावश्यक रूप से परेशान करेगी तो उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है.
ईडी आईटी के अधिकारियों को सीएम दी चेतावनी
दरअसल, सोमवार को भिलाई में आयोजित अग्रसेन महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते ही केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बहुत हो गया हम कब तक डरेंगे? कब तक सहेंगे? ये डीआरआई, ईडी, आईटी इससे डरने की जरूरत नहीं है. यदि आपको अनावश्यक रूप से परेशान करे तो मैं छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया के रूप में अपको आश्वासन देता हूं. विश्वास दिलाता हूं यदि वो अधिकारी आपको बेवजह परेशान करे तो छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में एफआईआर करिएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ये विश्वास दिलाता हूं.
अनावश्यक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान पर अडिग रहे. भिलाई नगर कहा कि जीतने भी सेंट्रल एजेंसी है हम उनका स्वागत करते हैं उनका विरोध नहीं है और जो गलत है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और व्यक्ति छत्तीसगढ़ पुलिस से शिकायत करता है तो निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
इसी महीने पड़ा था छत्तीसगढ़ में आईटी का छापा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेंट्रल एजेंसियों के छापे को लेकर पहले भी बयान दे चुके है. राहुल गांधी से पूछताछ पर भी रायपुर कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी छापे पड़े थे. वहीं इसी महीने 7 सितंबर को देश के कई राज्यों में आयकर विभाग का छापा पड़ा था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आईटी की टीम ने बड़ी रेड की थी. राज्य के के स्टील और शराब कारोबारियों के यहां आईटी कार्यवाही हुई थी.
Editor In Chief