छत्तीसगढ़ में कई अफसर के घर ED की रेड…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

छत्तीसगढ़ में कई अफसर के घर ED की रेड…
छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत कई अफसरों के घर पर छापे प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. ED ने इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की अलग अलग टीमों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी. 

ईडी ने इन अधिकारियों के यहां मारे छापे

1- सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग)
2- सीए विजय मालू (देवेंद्र नगर, रायपुर)
3- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू 
4- अग्नी चंद्रशेखर (महासमुंद) और सूर्यकांत तिवारी (रायपुर)
5- खनन प्रमुख आईएएस जेपी मौर्या (रायपुर) 
 
इससे पहले आयकर विभाग ने भी इस साल जून में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानों समेत 7 जगहों पर छापेमारी की थी. अन्य पांच ठिकाने बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से जुड़े थे. आयकर विभाग ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कुछ अन्य जगहों पर सर्च की थी.
 

Share this Article