CG – गरियाबंद मैनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या..
गरियाबंद मैनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. डेढ़ माह में इसी थाने में यह दूसरी सुसाइड की घटना हुई है. आज सुबह करीब 10 बजे थाने के भीतर बैरक से लगे जगह से गोली चलने की आवाज आने के बाद जब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तब तक कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर और एसडीओपी अनुज गुप्ता मौके पर हैं. अफसरों ने थाने के भीतर आवाजाही पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट राजधानी से जांच के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
Editor In Chief