सटोरियों की धरपकड़, निशाने पर हवाला कारोबारी
ऑनलाइन सट्टा के बुकियों पर एक्शन, दुर्ग पुलिस छिंदवाड़ा से नौ सटोरियों को पकड़कर लाई महादेव बुक और रेड्डी अन्ना एप से आनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर एक्शन पिछले सप्ताह पकड़े गए छह आरोपियों से मिले क्लू के आधार पर कार्रवाई आरोपियों से 6 लैपटॉप 19 मोबाइल, 18 एटीएम व 40 बैंक पासबुक जब्त रायपुर/भिलाई। महादेव बुक और रेड्डी अन्ना एप से आनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी कार्रवाई की है। सप्ताह भर पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जाकर दबिश दी और वहां से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से छह नग लैपटाप, 19 नग मोबाइल, दो नग ब्राडबैंड, 18 नग एटीएम, आठ नग चेकबुक, नौ नग रजिस्टर और 40 बैंक खातों के पासबुक आदि जब्त किए गए हैं। आरोपितों से जब्त रजिस्टर में करोड़ों रुपये के लेनदेन का विवरण मिला है। साथ ही पुलिस ने विभिन्ना खातों में जमा पांच लाख रुपये को फ्रीज करवाया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी डा. अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, भिलाई नगर सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 27 सितंबर को आनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक गिरोह पर कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन का बेटा अनुभव जैन व उसके यहां काम करने वाले पांच युवक शामिल थे। पूछताछ में आरोपित अनुभव जैन से इस गिरोह की जानकारी मिली थी। अनुभव जैन ने पुलिस को बताया था कि कोहका के पुराने शराब तस्कर लखन साहू ने भी महादेव बुक और रेड्डी अन्ना का पैनल लिया है और वो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से उसे आपरेट कर रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा के एक मकान से नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया।
Editor In Chief