त्योहारी सीजन में राहत! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर का आज का रेट
दिल्ली:- त्योहारी सीजन में इस बार देश की जनता को थोड़ी बहुत, राहत मिलती दिख रही है। दरअसल इस बार नवरात्र में LPG सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है । हालांकि, यह कटौती देश में फिलहाल सिर्फ कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में की गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दामों में अभी भी कोई कमी नहीं देखी गई है है।
IOCL के वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। हालांकि 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर वहीं पुराने दामों पर ही मिलेगा।
देश के 4 महानगरों में आज से कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली: 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता: यहां कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
मुंबई: कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1811.5 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई: कमर्शियल LPG सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिलेगा। कल तक यह 2045 रुपये में मिल रहा था।
जानें 14.2 किलो वाले घरेलु सिलेंडर के आज के रेट
कोलकाता 1079 रुपये में मिल रहा है।
दिल्ली में घरेलु सिलेंडर 1053 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई में घरेलु सिलेंडर 1052.5 रुपये में मिल रहा है।
चेन्नई में घरेलु सिलेंडर 1068.5 रुपये में मिल रहा है।
कब तय होती है कीमत
जानकारी लके लिए आपको बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। गौरतलब है कि, यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। अब देखना है कि, केंद्र सरकार कब घरेलु सिलेंडर के रेट कम कर आम जनता को थोड़ी और रहत देती है।
Editor In Chief