कोरबा जिले के बाकीमोंगरा थाना प्रभारी एसआर सोनवानी लाइन अटैच, रामेंद्र सिंह को प्रभार

राजेन्द्र देवांगन
0 Min Read

कोरबा। पुलिस कपतान ने कोरबा जिले के बाकी मोंगरा पुलिस थाना प्रभारी एसआर सोनवानी को लाइन अटैच करते हुए बांकी मोंगरा के नए थानेदार को भेजा है। नए थानेदार को नई पदस्थापना पर कामकाज संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नव पुलिसकर्मियों को भी नई जगह पर नियुक्त किया गया है।

Share this Article