CG एंटीकरप्शन ब्यूरो: उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के हार्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर किसानों से रिश्वत मांगते रंगे हाथों गिरफ्तार.
छत्तीसगढ की एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के हार्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर परमजीत सिंह गुरूदत्त को किसानों से सब्सिडी की राशि का 50 प्रतिशत रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी अफसर के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने अपने मोबाइल से अफसर को रिश्वत मांगते रिकार्ड किया। फिर इसके बाद एसीबी से शिकायत की गई जांच पड़ताल के बाद एसीबी ने आरोपी अफसर को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आज यह कार्रवाई एसीबी/ ईओडब्ल्यू के डायरेक्टर आरिफ एच शेख के निर्देश पर एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में की गई है। पढ़ें नीचे पूरी डिटेल खबर…छत्तीसगढ़ राज्य शासन के भ्रष्टाचार उन्मूलन लक्ष्यों के तहत एसीबी / ईओडब्ल्यू, रायपुर के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु नवीन पहल करते हुए एसीबी / ईओडब्ल्यू द्वारा आम जनता व पीडित को सीधा लाभ एवं समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से हेल्पलाईन टोल फ्री नं. 1064, व्हाट्सअप नंबर 8839345960 व शिकायत मेल Complaintacbcow@gmail.com छत्तीसगढ़ी भाषा में वेबसाईट बनाया गया है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।