कांकेर के चारामा में भालू का हमला, बच्चा बुरी तरह से घायल
कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में भालुओं ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर उस नोंच डाला। भालूओं ने बच्चे की एक आंख समेत चेहरे की मांस नोंच खाए। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित तारसगांव में भालुओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार की सुबह इस गांव के एक घर के बाहर बाड़ी में 9 साल का बच्चा रौनक पोयाम खेल रहा था। इस दौरान बाड़ी के पास ही स्थित घनी झाड़ियों में एक मादा भालू समेत उसके दो शावक भी छिपे हुए थे। खेलते-खेलते बच्चा जैसे ही झाड़ियों के पास पहुंचा तो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। चेहरे और आंख को नोंच खाए।बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर के बाहर निकले। उन्होंने फौरन भालुओं को जंगल की तरफ खदेड़ा। फिर घायल बच्चे को सीधे अस्पताल लेकर आए। साथ ही इस मामले की जानकारी चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई।
Editor In Chief