नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर जिंदा जला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर जिंदा जला

बिलासपुर – नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर मार्ग के सरगांव बाईपास में एक भीषण दुर्घटना सामने आई है खड़ी ट्रक में एक तेज रफ्तार ट्रक जा टकराई जिससे ट्रक में आग लग गई, घटना सुबह की बताई जा रही है।

हादसा इतना भयानक था कि चालक बुरी तरह फस गया और बाहर नहीं निकल सका चालक बचाओ बचाओ कह कर चिल्लाता रहा वही खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीण आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि चालक ट्रक में जिंदा जल गया सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया तब तक चालक के अवशेष ही बचे थे, वही ट्रक में लदी कोयला में भी आग लग गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रहा था हादसे के बाद मार्ग रायपुर जाने वाली मार्ग बंद हो गई वहीं दूसरी बिलासपुर आने वाली सड़क से आवागमन शुरू किया गया जिससे वनवे के हालात बन गए। बहरहाल सरगांव पुलिस यह जानने जुट गई है कि मृतक कौन है।

Share this Article

You cannot copy content of this page