ऐसी सादगी और कहां : लोगों के जूठे बर्तन साफ करते नजर आए विधायक जी, वीडियो वायरल
केशकालः छत्तीसगढ़ के केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक संतराम नेताम बरसते पानी के बीच बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं। विधायक के इस कदम की लोग खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा ये वीडियो 14 अगस्त का है। दरअसल तिरंगा पदयात्रा के समापन पर विधायक जी ने भोज का आयोजन किया था। जब भीड़ ज्यादा हो गई और बर्तन कम पड़ने लगे तो विधायक ने खुद ही बर्तन साफ करने का बीड़ा उठाया। विधायक जी को बर्तन साफ करते देख कई और नेता-कार्यकर्ता भी सहयोग के लिए आगे आए। विधायक ने खुद को आम नागरिक बताते हुए कहा कि कोई भी काम करने में शर्म नहीं आनी चाहिए।
विधायक जी का यह पहला वीडियो नहीं है जो इस तरह सुर्खियों में आया हो। इससे पहले भी हमने देखा है कि कुछ समय पहले ये कुंभकरण वेशभूषा धारण कर लोगों के बीच अचानक आ गए थे। ये ही नहीं, मजदूर दिवस के दिन भी इनका मजदूरों के संग काम करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था।