फर्जी बिल लगा कर स्कूलों से धन उगाही करने की साजिश रचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,,,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा अब भी फरार
कोंडागांव – कोण्डागांव पुलिस ने फोटो फ्रेम के फर्जी बिल लगा स्कूलों से धन उगाही करने की साजिश रचने वाले तत्कालीन बीईओ कोंडागांव संदीप श्रीवास्तव व बीआरसी अवधेश पांडे को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले में दिनांक 18/08/21 को प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र कुमार गावड़े ने प्रशासनिक जांच उपरांत आरोपी कोंडागांव के तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, ब्लाॅक स्त्रोत समन्वयक अवधेष पांडे व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के विरूद्व थाना कोंडागांव में जांच प्रतिवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी थी,कि अक्टूबर 2020 में इनके द्वारा जिले के सभी स्कूलों में 03 फोटोे का 01 सेट बनाकर वितरित किया गया और एक फर्जी एजेंसी आदित्य इंटरप्राइजेस और विनायक इंटरप्राइजेस चंगोराभाठा रायपुर को प्रति सेट 4900/रू का भुगतान सभी प्रधान पाठकों को शाला अनुदान निधि से करने का निर्देश दिया। मामले को समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित करने पर प्रशासन ने संज्ञान में लेकर संपूर्ण प्रकरण की जांच करायी,जिसमें शिकायत सही पाई गयी। प्रकरण में थाना कोंडागांव में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 301/22 धारा 420 467,468,471 पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक आरोपियान संदीप श्रीवास्तव और अवधेष पांडे के सकूनत में होने की सूचना पर इनके सकूनत जाकर थाना तलब कर अपराध घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो कि आरोपीगणों के द्वारा अपराध कबूल करने पर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल भेजा गया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं,लेकिन पुलिस का कहना है, जल्द ही तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की जायेगी।
Editor In Chief