कोरबा से 15 किलोमीटर दूर पटाढ़ी में लैंको ओवर ब्रिज पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई इस घटना में एक हाईवा चालक की मौके पर मौत होने की पुष्टि हुई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा 19 नवम्बर। जिला मुख्यालय कोरबा से 15 किलोमीटर दूर पटाढ़ी में लैंको ओवर ब्रिज पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई इस घटना में एक हाईवा चालक की मौके पर मौत होने की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी लखन पटेल ने की है

कोरबा-चाम्पा मार्ग पर लैंको विद्युत संयंत्र के सामने मुख्य मार्ग में 18- 19 नवंबर की मध्य रात्रि दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। हाईवा की जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में हाईवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के संबंध में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ने बताया कि हादसे के दौरान हाईवा का चालक वाहन से उछल कर बाहर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। इसी तरह कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो कुछ भी बोल सकने में असमर्थ हैं। टीआई ने बताया कि घायलों की पहचान हो चुकी है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page