कलयुगी बेटी की करतूत सुन खौल उठेगा खून, मां की हालत कर दी ऐसी के बारिस के पानी से बुझाती है प्यास

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कलयुगी बेटी की करतूत सुन खौल उठेगा खून, मां की हालत कर दी ऐसी के बारिस के पानी से बुझाती है प्यास

राजधानी में एक मां पर बेटी की जुल्म की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। रायपुर के कबीर नगर में एक बेटी ने संपत्ति के लालच में सारी हदें पार कर दी।

80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को उनकी अपनी पुत्री भोजन नहीं दे रही थी। यहां तक कि उन्हें पीने के लिए जल तक नहीं दिया जा रहा था। भूख को किसी तरह सह रही वृद्धा वर्षा का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रही थी। उनके द्वारा प्राधिकरण को ये जानकारी दिए जाने पर उन्हें सहायता दिलाई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी टीम 24 घंटे से कम समय मे घर पहुंची विधिक सहायता करने पहुंची। मामला यह था कि रायपुर के कबीर नगर से अस्सी वर्ष की एक वृद्धा का हेल्पलाइन नंबर-15100 पर फोन आया। इसमें पता चला कि पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। पीड़िता की पुत्री सम्पत्ति के लोभ में मां के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेंटियर आशुतोष तिवारी, पूजा यादव तथा पैनल अधिवक्ता को भेजा गया। वहां जाकर इन्हें पता चला कि उक्त पीड़िता को उनकी पुत्री जल तथा भोजन तक नही दे रही है और वह वर्षा का जल पीने को विवश हैं। उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया।

Share This Article