28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीदी सप्ताह ,,,रोड पर लिखकर किया ऐलान, पर्चे भी फेंके; जवानों का सर्च ऑपरेश तेज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीदी सप्ताह ,,,रोड पर लिखकर किया ऐलान, पर्चे भी फेंके ,,, जवानों का सर्च ऑपरेश तेज

नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी स्मृति सप्ताह मनाने वाले हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने कांकेर में सड़क पर लिख कर किया है। इसके अलावा उन्होंने पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें लोगों से भी शहीदी सप्ताह को सफल बनाने की अपील की गई है। मामला ताड़ोकी थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार को नक्सलियों ने सरंडी के बाजारपारा की सड़क पर लिखकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी स्मृति सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इस बात की खबर लोगों की तब लगी, जब वह सड़क की तरफ गए थे। इसके अलावा नक्सलियों ने सरंडी में भारी मात्रा में पर्चे भी फेंक रखे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।

खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चे बरामद कर लिए हैं। वहीं जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते है। यही वजह है कि पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिससे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे सकें।

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page