CG: ट्रक-पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, 13 घायल, 3 गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

CG: ट्रक-पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, 13 घायल, 3 गंभीर

दंतेवाड़ा जिले के बंजारिन मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 13 लोग घायल हो गए, और 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डॉयल 112 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर की तरफ से आ रही पिकअप और बैलाडीला की तरफ से गिट्टी भरकर जा रही ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हैं, पिकअप सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जो कि रजाई-गद्दा बनाने का काम करते हैं। बिहार से जगदलपुर सभी ट्रेन से आए सभी लोग बिहार से जगदलपुर सभी ट्रेन से पहुँचे हैं और जगदलपुर से पिकअप वाहन किराया कर बीजापुर काम के लिए जा रहे थे। सभी लोग अभी बंजारिन मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।

Share This Article