सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की हुई नक्सलियों से मुठभेड़
सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के मुलेर के जंगलों में मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव बरामद होने व एनकाउंटर में 3-4 नक्सलियों को गोली लगने की बात कही है।
एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली का शव लेकर जवान कैंप के लिए रवाना हो गए। मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ेसेट्टी कैंप से डीआरजी जवानों की टुकड़ी व यहां तैनात सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकड़ी मुलेर इलाके की ओर सर्चिंग पर रवाना हुई थी।
कैंप-थाने के आसपास वारदात कर दे रहे चुनौती
पिछले एक साल में नक्सलियों के मांद वाले धुर नक्सल प्रभावित पोटकपल्ली, एलमागुंडा, कोलाईगुड़ा व करीगुंडम में सुरक्षाबलों का नया कैंप स्थापित किए गए हैं। नक्सलियों के स्ट्रांग जोन वाले इलाके में कैंप खुलने से नक्सलियों के बैकफुट होने के पुलिस के दावे को नक्सली कैंप व थाने के आसपास ही वारदात कर चुनौती दे रहे हैं। बीती रात भी ऐसा ही हुआ।
परिजनों के सामने धारदार हथियार से हत्या
नक्सलियों का तांडव जिले में एक बार फिर से शुरू हो गया है। गुरुवार रात लगभग साढ़े 10 बजे पोलमपल्ली के स्कूलपारा में नक्सलियों ने किराना व्यापारी मड़कम जोगा की घर में घुसकर परिजनों के सामने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन भी फूंक दी। मड़कम जोगा का घर पोलमपल्ली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है।
दहशत फैलाने के लिए दे रहे वारदात को अंजाम
पोलमपल्ली में हत्या से पहले रविवार रात जिले के भेजी थाना क्षेत्र के बीराभट्टी गांव में मड़कम हांदा नाम के ग्रामीण की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी थी। इससे पहले नक्सलियों ने 2 जून को सुरपनगुड़ा की सरपंच मड़कम नंदे के पति मड़कम सन्ना को अगवा कर कथित जनअदालत में पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मौत का फैसला सुनाया और बाद में हत्या कर शव बोड़केल गांव के पास जंगल में फेंक दिया था। 18 अप्रैल को नक्सलियों ने भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा में ग्रामीण दुघी गंगा को मार डाला था।