Car समेत 4 लोग गिरे शिवनाथ नदी में, रेस्क्यू आपरेशन शुरू |

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Car समेत 4 लोग गिरे शिवनाथ नदी में, रेस्क्यू आपरेशन शुरू |

CG भिलाई। शिवनाथ नदी स्थित पुल से आज सुबह कार समेत 4 लोगों के डूबने की खबर है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। जहां पर नदी में गिरे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है ।

इसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं। इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है ।वही शिवनाथ पास लोगों की भीड़ लग गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी।

Share this Article