पचपेड़ी। पचपेड़ी थाना क्षेत्र की सुदूर ग्रामीणों इलाको में लगातार जुआ खेलने की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है पुलिस अधीक्षक, प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, संजय धुव, नगर पुलिस अधीक्षक, चकरभाठा, सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 8500 रुपये सहित 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस को 17.11.2920 को मुखवीर द्वारा सूचना मिली थी कि जोंधरा शराब भट्ठी के करीब कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह को साथ लेकर मुखबीर के बताए स्थान पर घेरबंदी कर छापामार कार्यवाही की जिसमें सोनू प्रजापति जिले राम केवट, गेंद राम केवट, अनिल कुमार केवट, शम्भु केवट, एवं संजय कुमार साहू, को गिरफ्तार किक्या जिनके पास से 8500/- रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Editor In Chief