निविदा से पहले ही उठे सवाल : बोले मनीष कुंजाम- ग्रेनाइट स्टोन की खदानों को बिना ग्रामसभा की सहमति के लीज पर देने की तैयारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

निविदा से पहले ही उठे सवाल : बोले मनीष कुंजाम- ग्रेनाइट स्टोन की खदानों को बिना ग्रामसभा की सहमति के लीज पर देने की तैयारी

सुकमा जिले के भाकपा नेता व पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने प्रेस बयान जारी कर कोंटा ब्लॉक के मूलाकिसाेली में ग्रेनाइट खदान की नीलामी के लिए खनिज विभाग द्वारा बुलाए गए निविदा पर सवाल उठाया है। उन्होंने जारी बयान में बिना ग्राम वासियों की सहमति के सरकार द्वारा खनिज विभाग को मूलाकिसाेली ग्रेनाइट खदान लीज पर दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि खदान लीज पर देने से स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह की ग्राम सभा नहीं बुलाई गई।

सरपंच व पंचों को जानकारी दिए बिना ही कागजों मे फर्जी ग्राम सभा कर उनके नकली हस्ताक्षर कर उनकी अनुमति ली गई है। पेसा व वनाधिकार कानून के मुताबिक गौण खनिज लीज में दिए जाने से पहले ग्राम सभा की अनुमति लेना जरुरी होता है।

खदान की निलामी की प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध बताते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन करने की बात कही। मनीष कुंजाम ने बताया कि रविवार को मुलाकिसाेली गांव के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पेरमा-पुजारी व ग्रामीणों ने भी इनकार किया है।

Share This Article