बिचौलिए दूसरे राज्य से धान लाकर यहां खपाने में लग गए हैं.

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी. उससे पहले ही बिचौलिए दूसरे राज्य से धान लाकर यहां खपाने में लग गए हैं.

ताजा मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां रामानुजगंज थाना पुलिस ने धान की बड़ी तस्करी का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने धान से लदे 4 ट्रकों को अपने कब्जे में लिया है
पुलिस के मुताबिक झारखंड से ट्रकों में 2 हजार 850 बोरी धान लाद कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था. ट्रकों से जब्त की गई धान की कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने जांच के दौरान धान से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन ड्राइवर किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. पुलिस ड्राइवरों से धान के संबंध में पूछताछ कर रही है. क्योंकि धान को कहां खपाया जाना था इसका पता नहीं चल सका है
एक्शन में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रकों के साथ 2 हजार 850 बोरी धान जब्त कर लिया. बलरामपुर जिले में पहले भी जब-जब धान खरीदी की बारी आती थी, तब-तब धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई की जाती थी. लेकिन इस बार धान खरीदी की तारीख एक दिसंबर से रखी गई है. फिर भी बिचौलिए अभी से ही धान का भंडारण और परिवहन करना शुरू कर दिया हैं
रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही से धान के अवैध परिवहन और भंडारण करने वाले बिचौलियों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन भी सख्ती में नजर आ रही है. प्रशासन का कहना है कि अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Share this Article