विभाजन के पहले तबादले छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़, सक्ती, बिलाईगढ़- की होइ
प्रस्तावित मानपुर मोहला-चौकी, खैरागढ़- सारंगढ़ यह सभी नए जिला आगामी 30 जून के पहले अस्तित्व में आ जाएंगे। केंद्रीय ज न ग ण ना
जून माह में अस्तित्व में आ रहे नए जिलों को लेकर सरकारी कर्मियों में भी खलबली मच गयी है। सभी नए जिलों में पदस्थ सरकारी कर्मचारी
अधिसूचना जारी किए जाने खास
मौजूदा जिले में अपनी पदस्थापना के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इधर प्रशासन ने पदस्थ सरकारी कर्मियों को नए जिले में पदस्थापना को लेकर विकल्प मांगा है। इस माहांत तक यह तय हो जाएगा कि यहां पदस्थ कितने कर्मी स्वेच्छा से गए जिलों में जाना चाह रहे हैं।
निदेशालय द्वारा 30 जून को की तारीख की घोषणा किए जाने के चलते राज्य शासन स्तर पर सभी नए जिलों के गठन की तैयारियां भी तेज हो गयी है। खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई प्रस्तावित जिले की प्रथम अधिसूचना की प्रक्रिया 17 जून को पूरी हो जाएगी। इसके तत्काल बाद जिला अस्तित्व में आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा जनगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनवरी माह से इसकी प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के चलते केंद्र सरकार ने अब जून माह में पखवाड़ेभर के भीतर जारी किए जाने का ऐलान किया है।
जनगणना निदेशालय ने एक पत्र जारी कर राज्य शासन को कहा है कि 30 जून के बाद प्रशासनिक ढांचे में किसी भी तरह का बदलाव न किया जाए। यही कारण है कि राज्य शासन ने दोनों प्रस्तावित जिले में ओएसडी नियुक्त कर जिले के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
मनेंद्रगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सक्ती और मानपुर-मोहला-चौकी प्रस्तावित जिले अ की प्रथम अधिसूचना की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस जिले में सिर्फ अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया ही शेष है।
वहीं खैरागढ़- छुईखदान – गंडई प्रस्तावित जिले की प्रथम अधिसूचना जारी कर दी गई है। 60 दिनों का समय दिया गया है। यह समयावधि 17 जून को पूरी हो जाएगी। ऐसी संभावना जताई
Editor In Chief