कलेक्ट के निर्देश पर SDM ने किया रंगरलिया मना रहे पटवारियों को किया निलबिंत,,,

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कलेक्ट के निर्देश पर SDM ने किया रंगरलिया मना रहे पटवारियों को किया निलबिंत,,,

भूपेंद्र देवांगन, संवाददाता

जांजगीर चांपा, 09 जून 2022 अब आपको बता की पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष ने रंगरेलियां मनाते पटवारिओ को अपने प्राथमिक सदस्यता से खारिज कर अपना इतिश्री कर लिया मगर जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार SDM ने कर दिया निलंबन का आदेश
बता दे की इन तीनो पटवारी बालमुकुंद राठौर ,
संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन का एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मिडिया में जम कर वायरल हुआ था वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे इन तीनो पटवारियों की खातिरदारी पत्नी , साली और ग्रामीणों द्वारा की जा रही है , खातिरदारी का यह VIDEO हमारे पास मौजूद है लेकिन वो दिखाने के लायक नही है।

कलेक्टर की कार्यवाही से पहले जिला पटवारी संघ ने तीनों पटवारी बालमुकुंद राठौर ,
संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

अब ये तीनो पटवारी बालमुकुंद राठौर , संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन अब तो ना घर के रहे और ना घाट के इनकी हरकत ने इन्हें धोबी का गधा बना दिया है

Share This Article