एंबुलेंस बुलवाकर घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया
स्थानीय विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी रविवार रात को बीजापुर-गीदम मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान बीजापुर के जीएडी कालोनी के आगे स्वागत द्वार के पास एक अनजान युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था, जिसे देख विधायक ने अपना काफिला रोका और उसे पानी पिलाकर उसका हालचाल जाना। इसके बाद तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां घायल युवक का उपचार जारी है।
इस दौरान उनके साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पुरुषोत्तम सल्लूर, बबलू खत्री, ज्योति कुमार, बब्बू राठी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।