कटघोरा नगर के तालाब में एक शव मिला है. शव की पहचान फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी के रूप में हुई है. यूसुफ दिवाली की रात से लापता था.

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

कोरबा: कटघोरा नगर के तालाब में एक शव मिला है. शव की पहचान फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी के रूप में हुई है. यूसुफ दिवाली की रात से लापता था.

उसे आखिरी बार उसके ही घर के पीछे मौजूद तालाब के घाट में देखा गया था. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कटघोरा नगर के बिलासपुर रोड के पास रहने वाले फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी का शव उसके घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में तैरता मिला. यूसुफ काजी को आखिरी बार कुछ स्थानीय युवकों के साथ घटना की रात हुसैन सागर के घाट पर देखा गया था. उस वक्त सभी शराब के नशे में थे. आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में यूसुफ तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम हो सकेगा कि मौत की असल वजह क्या थी.

Share This Article