शिक्षा जगत फिर हुई शर्मसार ,,,, स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार ,,, पढ़ें पूरी खबर
जांजगीर चांपा, प्रधान पाठक द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विद्यालय में राघवेन्द्र कुमार तिवारी सहायक शिक्षक (एल.बी) के पद पर पदस्थ है। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करने पर उनके द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद अपने हरकतों से बाज न आने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 67 / 22 धारा 354 भादवि पोक्सो एक्ट, 3 (2) (vA ) एससी / एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा अभिषेक पल्लव (भा.पु.से) द्वारा अपराध में तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिये जाने पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रा.पु. से) से सम्पर्क कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर एवं एसडीओपी चाम्पा / अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती पदमश्री तवंर एवं एसडीओपी डभरा / चन्द्रपुर बी.एस. खुण्टिया के कुशल दिशा निर्देशन पर आरोपी राघवेन्द्र कुमार तिवारी पिता रामधन तिवारी उम्र 53 साल साकिन घिवरा थाना बिर्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया