शराब रखकर फंसाने की कोशिश में शिकायत के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने किया चार कांस्टेबल को लाइन अटैच ..पढ़ें पुरी ख़बर
ग्रामीण के घर शराब रखकर फंसाने की कोशिश करने का वायरल वीडियो व शिकायत के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने पचपेड़ी थाने के चार कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। पिछले सात दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पचपेड़ी पुलिस के जवान ग्रामीण के घर के आंगन में हैं। घर का कोई सदस्य मोबाइल से वीडियो बना रहा है और महिलाएं पुलिस पर अपनी गाड़ी से शराब लाकर रखने की कोशिश करने का आरोप लगा रही हैं। महिलाएं बता रही है कि उनके घर से केवल दो बोतल शराब मिली है और उन्हें अधिक मात्रा में शराब रखने के केस में फंसाने के लिए पुलिस अपनी गाड़ी से शराब लाकर रख रही है। एसएसपी को जानकारी होने पर उन्होंने पचपेड़ी थाना के कांस्टेबल भानू प्रताप डहरिया, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, शिव धन बंजारे व सद्दाम पाटले को लाइन अटैच कर दिया है। एएसपी ग्रामीण, आईयूसीएडब्ल्यू को इस मामले की प्रारंभिक जांच कर सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन पेश करने के लिए कहा गया है।
Editor In Chief