छग शलेय शिक्षक संघ मिले,,, बस्तर कमिश्नर से,,,कमिश्नर ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन
स्कूल शिक्षा विभाग द्दारा प्रदेश भर के शिक्षकों की पदोन्नति हेतु समय सारिणी जारी किया गया था जिसके तहत संभाग स्तर पर प्रधान पाठक माघ्यमिक शाला एवं शिक्षक के पद पर पदोन्नति एवं पदस्थापना किया जाना है ।यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि केवल बस्तर संभाग मे ही पदोन्नति प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरी की गई है।छ्ग शालेय शिक्षक संघ के संभागीय प्रवक्ता कैलाश चन्द्र रामटेके ने बताया है कि संभागीय प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ कमिश्नर श्रीमान श्याम धावड़े जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया वा संगठन की तरफ से माँग पत्र सौंपा गया।ज्ञापन मे माँग की गई है कि पदभार ग्रहण करने की समय सीमा दिनाँक 25.02.22 तक निर्धारित की गई थी इसका आँकलन कर रिक्त पदों पर वरीष्ठता सूची से क्रमानुसार रिक्त पदों पर पदोन्नति की पूर्ति की जावे। जिन शिक्षकों की पदोन्नति त्रूटिपूर्ण विषय मे की गई है उनका आँकलन कर उन्हें विषयानुसार पदोन्नति दिया जावे। महिलाओं ,विकलॉंगों ,गंभीर बीमारी वालों को जिले मे रिक्त पद होने के बावजूद अन्य जिलों मे पदस्थ किया गया है इस संबंध मे संशोधन हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा के यहाँ आवेदन दिये है उनका संशोधन किया जावे।इस संबंध मे संचालक शिक्षा के आदेश का भी जिक्र किया गया।जिन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है उनका नाम वरिष्ठता सूची से हटाया जावे।स्
वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्धालय खोले जा रहे हैं वहाँ पदस्थ शिक्षकों को वहीं का मान लिया जाये ना कि प्रतिनियुक्त।यह मुद्दा राज्य शासन के अधीन होने के कारण इसे राज्य शासन को भेजने का आश्वासन कमिश्नर महोदय द्दारा दिया गया।सारी माँगों को सुनने के बाद कमिश्नर महोदय द्वारा बताया गया कि मैनें पदोन्नति के संबंध मे डिप्टी कमिश्नर श्रीमति माधुरी सोम को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है आप उनसे भेंट करें।प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी कमिश्नर से भेंट कर सारी समस्याओं एवं माँगो को उनके समक्ष रखा।उन्होने घ्यानपूर्वक सारे माँगों को सुना एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल मे संतोष मिश्रा,शैलेष सिंह,प्रहलाद जैन,भूपेन्द्र गंगबेर ,राजेन्द्र नेताम,कमल रावल,ईश्वर साहू,महेन्द्र काशी,शिव पूनेम,कैलाश रामटेके शामिल थे।
Editor In Chief